इस्तीफे के बाद फडणवीस ने शिवसेना को कहा धन्यवाद 

मुम्बई, 8 नवम्बर (भाषा) : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर जारी गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फड़णवीस ने यहां कहा कि राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों का पांच सालों तक सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद करता हूं। शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फड़णवीस ने ज़ोर देकर कहा कि मेरी मौजूदगी में दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है। फड़णवीस ने दावा किया कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गतिरोध तोड़ने के लिए फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन, उद्धव जी ने मेरा फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा से किनारा करने और विपक्षी कांग्रेस व राकांपा से बात करने की ‘‘नीति’’ गलत थी। फड़णवीस ने कहा कि राज्यपाल ने उनसे अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। फड़णवीस ने कहा कि शिवसेना और भाजपा के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके सामने कभी कोई निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी इस बारे में जानकारी चाही तो दोनों ने भी ऐसे किसी फार्मूले के फैसले से इन्कार किया। 
शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद का वादा किया गया था : उद्धव : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दल भाजपा को, उन्हें झूठा साबित करने के प्रयास के लिए आड़े हाथ लिया और दावा किया कि अमित शाह के साथ उनकी बातचीत के दौरान पार्टी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद साझा करने पर सहमत हुई थी। ठाकरे ने कहा कि वह अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बारे में किया वादा पूरा करेंगे। ठाकरे ने कहा कि उन्हें इसके लिए देवेन्द्र फड़णवीस या शाह की जरूरत नहीं है। ठाकरे ने फड़णवीस के इस दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई कि मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था। ठाकरे ने एक बार फिर कहा कि उन्हें इससे ठेस लगी है कि भाजपा ने उन्हें एक झूठे के तौर पर पेश करने का प्रयास किया। शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने फड़णवीस के इस दावे से भी इन्कार किया कि शिवसेना नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया।