" 1984 सिख कत्लेआम " गृहमंत्री अमित शाह मनमोहन सिंह द्वारा किए खुलासे की जांच करवाएं : सिरसा

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (अ.स.) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने गृह मंत्री अमित शाह को अपील की है कि 1984 के सिख दंगों बारे पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा किए सनसनीखेज खुलासे के बाद इस सारे मामले की जांच करवाई जाए। यहां जारी एक बयान में सिरसा ने कहा कि हम 35 सालों से यह कह रहे हैं कि गांधी परिवार ने 1984 का सिख कत्लेआम करवाया था पर डा. मनमोहन सिंह के खुलासे के बाद अब यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि जब खुशवंत सिंह, कुलदीप नेय्यर व इन्द्र कुमार गुजराल उस समय के गृह मंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे और कहा था कि फौज बुला ली जाए तो नरसिम्हा राव ने कहा कि मैं ऊपर बातचीत करके बताऊंगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के ऊपर तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे। फौज नहीं बुलाई गई क्योंकि गांधी परिवार ने ही कत्लेआम करवाया था। सिरसा ने अमित शाह को अपील की कि सारे मामले की जांच के लिए एक कमीशन बैठाया जाए।