माइनिंग माफिया का खौफ, 70 के करीब कानूनी क्रैशर हुए बंद : चीमा

चंडीगढ़, 6 दिसम्बर (अजायब सिंह औजला) : आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और विरोध पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहा कि माइनिंग माफिया का खौफ दिनों-दिन बढ़ रहे और लगभग 70 के करीब कानून क्रैशर बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रेत माफिया द्वारा सरेआम नाके लगाकर गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है। हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुबारकपुर हंडेसरा ज़ोन में मुख्यमंत्री के सलाहकार कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों के पास इस रेत माफिया की कमांड है। चीमा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर शबदीवार करते हुए कहा कि यह साफ है कि कैप्टन के राजनीतिक सलाहकार सही अर्थों में सलाहकार गुंडा टैक्स वसूल है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक ओर तो 40 वर्षों से स्थापित क्रैशर इंडस्ट्री की बली देकर माफिया को पाला जा रहा है, दूसरी ओर कैप्टन सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर ‘इन्वैस्टमैंट पंजाब’ करवाने के लिए तैयार है। चीमा ने कहा कि माफिया राज्य में ओद्यौगिक निवेश की आस नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि यदि रेत माफियों को न रोका गया तो आम आदमी पार्टी पीड़ित क्रैशर इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्टरों, लेबर और आम लोगों को साथ लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के घर का घेराव भी करेंगे।