नशा तस्कर रणजीत सिंह चीता को किया एनआईए के हवाले

अमृतसर, 21 मई - (गगनदीप शर्मा) - 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए गए रणजीत सिंह उर्फ चीता को अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा एनआईए के हवाले कर दिया गया है। इस मामले की जांच अब केंद्र की एजेंसी एनआईए द्वारा ही की जानी है।

#रणजीत सिंह चीता
# एनआईए
# हवाले