रसोईघर से ऐसे दूर करें चूहों और तिलचट्टों को

खराब, बासी या बचा हुआ भोजन कभी भी रसोईघर में जमा न रहने दें। उसे तुरंत फेंक दें वर्ना इस भोजन के कारण चूहे व तिलचट्टे दिनभर रसोई में घूमते रहेंगे।
* मिक्सी या मसाला पीसने के अन्य साधनों को प्रयोग में लाने के बाद तुरंत धोकर सुखा दें व नियत स्थान पर रखें।
* रसोई घर को रोजाना पूरी तरह से साफ करें।
* अगर नमी के स्तर को न्यूनतम रखा जाए तो यह चींटियों या कीड़े-मकौड़ों को पैदा होने से रोकने में मदद करेगा।
* सब्जियों, फलों व पेय पदार्थों की टोकरी को अच्छी तरह धोकर उन्हें औंधे मुंह रखें ताकि वे भली-भांति सूख जाएं।
* रसोई घर के फर्श या दीवारों की दरारों को अच्छी तरह बंद कर दें।
* फ्रिज को सदैव साफ रखें।
* रसोई में लगे बिजली के उपकरणों को हर दो माह में अच्छी तरह साफ करें।
* चूहों के लिए चूहेदानी का प्रयोग करें।
* गोलियठ जेल का प्रयोग तिलचट्टों को पैदा होने से रोकता है। यह सुरक्षित उपाय है व इसे दिन में भी प्रयोग में लाया जा सकता है। (उर्वशी)