कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना से निधन, पीएम ने जताया दुख
बंगलुरु,18 सितंबर - कर्नाटक से राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उन्हें 2 सितंबर को मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में गंभीर कोविड19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पीएण मोदी ने अशोक गस्ती के निधन पर दुख जताया है।
#कर्नाटक
#राज्यसभा सांसद
#अशोक गस्ती
#कोरोना
# निधन
# पीएम
#दुख