कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग से पहले किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग 

अजनाला/जंडियाला गुरू, 01 दिसंबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों /रणजीत सिंह जोसन) - कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली को घेरकर बैठी किसान जत्थेबंदियां आज तीन बजे विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ मीटिंग करने से पहले मीटिंग करेंगी। 'अजीत' के साथ बातचीत करते लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जत्थेदार बलदेव सिंह सिरसा ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिना शर्त के किसानों के साथ मीटिंग रखकर किसानों के संघर्ष के आगे घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अलीपुर थाने में अज्ञात किसानों पर दर्ज किये मुकदमे से वह डरते नहीं हैं और कृषि कानून रद्द होने तक संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। इससे पहले इस संबंधी जानकारी किसान-मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव सरवन सिंह पंधेर द्वारा दी गई और कहा कि किसान-मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा मीटिंग में शामिल होने को लेकर फैसला प्रातःकाल कोर कमेटी की मीटिंग में किया जायेगा।