आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा से हल निकालें किसान - नरेंद्र तोमर 

नई दिल्ली, 02 दिसंबर - केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों हजारों की संख्या में दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अनुरोध किया है कि आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा से हल निकालें। कल भी किसान नेताओं के साथ बैठक है। हमारी कोशिश है कि जल्दी समाधान हो।

#आंदोलन
# रास्ता
#छोड़कर
#चर्चा
# हल
# किसान
# नरेंद्र तोमर