इजरायल ने लेबनान पर बोला जमीनी हमला, सीमा पार कर घुसे इजरायली टैंक

बेरूत, 1 अक्टूबर आखिर वही हुआ जिसका डर विशेषज्ञ जता रहे थे। इजरायल ने दो सप्ताह की भीषण बमबारी के बाद लेबनान में जमीनी हमला शुरू कर दिया है। सोमवार-मंगलवार की रात इजरायली सैनिक टैंकों के साथ सीमा पार कर लेबनान में घुस गए और हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच पिछले एक साल से जारी संघर्ष पिछले दो सप्ताह में भीषण हो गया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और समूह के कई शीर्ष कमांडरों को मार डाला है। इजरायली सेना ने जमीनी हमले को सीमित अभियान बताया है लेकिन यह साफ नहीं है कि वह कितने समय तक लेबनान में रुकने वाली है।

#इजरायल
# लेबनान