दिल्ली चुनावों के शुरुआती रुझानों में केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों पीछे


नई दिल्ली, 8 फरवरी -दिल्ली दिल्ली चुनाव के पोस्टल बैलट की गिनती के शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी सीट से आतिशी मार्लेना तीनों पीछे चल रहे हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।

#केजरीवाल
# सिसोदिया और आतिशी