पवन कल्याण ने पीठापुरम की 1,500 विधवा महिलाओं को भेजे राखी उपहार 

पीठापुरम, 9 अगस्त - पीठापुरम विधायक और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने पीठापुरम की 1,500 विधवा महिलाओं को राखी उपहार भेजे। जनसेना नेताओं ने त्योहार की शुभकामनाओं के साथ घर-घर पहुंचाए उपहार। 

#पवन कल्याण