पाक राष्ट्रपति के चुनाव हेतु तिकोना मुकाबला होने की सम्भावना

अमृतसर, 27 अगस्त (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इन्साफ (पी.टी.आई.) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टक्कर देने के लिए विरोधी पार्टियों का एकजुट मैदान में अपना उम्मीदवार उतारने का प्रयास लगभग असफल हो चुका है जिस कारण अब पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी (पी.पी.पी.) के अतिजाज अहसान और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (पी.टी.आई.) के डॉ. आरिफ अलवी को 4 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रपति चुनाव में टक्कर देंगे। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 4 सितम्बर का दिन निश्चित किया है। मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल इसके 5 दिन बाद समाप्त हो रहा है। बाताया जा रहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़,  मुतहिदा मजलिस-ए-अमल, अवामी नैशनल पार्टी, पखतूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी और नैशनल पार्टी द्वारा संयुक्त पर उम्मीदवार की नामज़दगी दाखिल करवाई जानी थी, जबकि उनकी इस कोशिश में असफल रहने पर अब पी.टी.आई. उम्मीदवार डॉ. आरिफ अलवी को इसका एक तरह से सीधा लाभ प्राप्त हो सकता है। वहीं दूसरी ओर जे.यू.आई.एफ. के प्रवक्ता ने दावा किया है कि फजलुर के विरोध में केवल एक उम्मीदवार होंगे और विरोधी पक्ष में पी.पी.पी. शामिल नहीं है। बताया जा रहा है कि पी.टी.आई. के अवली ने पार्टी प्रमुख इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री के पद की शपथ उठाने के कुछ घण्टे बाद ही नामांकन दर्ज करवा दिया था। पाकिस्तान के राष्ट्रपति का चुनाव संसद सदस्यों और चार राज्यीय विधानसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। उम्मीदवारों की अन्तिम सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। मतदान 4 सितम्बर को संसद और प्रांतीय असैम्बलियों में होंगे।