उत्पादन घटने से मसूर-उड़द में तेजी : मक्की-बाजरा-स्टीम चावल भी उछले

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजैंसी) : गत सप्ताह मसूर के उत्पादन में पोल की खबर स्पष्ट होते ही 400/450 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी, लेकिन बाद में मुनाफावसूली बिकवाली से 75/100 रुपए की करेक्शन आ गया। उड़द भी चंदौसी लाइन में फसल फेल होने से सप्ताह के मध्य में मंदे के बाद फिर बढ़कर पूर्वस्तर पर तेज हो गया। मक्की, बाजरे में भी हरियाणा, पंजाब की लिवाली से 75/100 रुपए का इजाफा हो गया। बारीक स्टीम प्रजाति के चावल में 250/300 रुपए का उछाल आ गया। अन्य खाद्यान्नों में मिलाजुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह बीनागंज, सागर, भोपाल, मूंगावली, गंजबसौदा के साथ-साथ कोटा, बूंदी, प्रतापगढ़़  एवं गोंडा, बहराइच, कौड़ीराम लाइन में मसूर की फसल में भारी पोल आ जाने से चौतरफा दालमिलों की लिवाली बढ़ गई, जिसके चलते 400/450 रुपए उछलकर मोटी मसूर एमएमटीसी की 4300 रुपए एवं देशी बिल्टी में 4425/4450 रुपए ऊपर में बिक गयी। लेकिन उसके बाद बढ़े हुए भाव पर मुनाफावसूली बिकवाली आने एवं दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ जाने से 50/75 रुपए सप्ताह के अंतिम दो दिनों में नरमी लिये बाजार बंद हुआ। मसूर का उत्पादन लगातार चौथे साल भी गिरते हुए इस बार आठ लाख टन रह जाने का अनुमान आने लगा है। दूसरी ओर लगभग 6 लाख टन के करीब मसूर आयात होती थी वह भी सिमटकर एक लाख टन रह गयी है। इसे देखते हुए इसमें फिर से तेजी का अंदेशा बन गया है। उड़द भी चंदौसी लाइन में 28-30 प्रतिशत आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहां मंडियों में 100-150 बोरी आवक हो रही है जो गत वर्ष की समानावधि की तुलना में 20 प्रतिशत हो रही है। दूसरी ओर आयात पर प्रतिबंध लगाने का मामला न्यायालय में सुलझने की चर्चा थी कि 31 मार्च तक सरकार द्वारा निर्देशित आदेशानुसार प्रतिबंध जारी रहेगा। इस चर्चा से उड़द 5550 रुपए नीचे में बिकने के बाद 5650 रुपए सप्ताहांत में एसक्यू क्वालिटी हो गया। देशी चना, तुअर, मूंग तेजी के बाद दब गये। अनाजों में मक्की राजपुरा पहुंच में नीचे में 1850 रुपए बिकने के बाद निर्यातकों व रैक वालों की चौतरफा लिवाली निकलते ही 1950/1960 रुपए हो गयी। यहां भी इसके भाव 1915/1920 रुपए गोदाम से बोलने लगे। बाजरा भी मौलीबरवाला पहुंच में 1675/1680 रुपए नीचे में बिकने के बाद 1750/1760 रुपए पर जा पहुंचा। बारीक चावल स्टीम में निर्यातकों की लिवाली से 250/300 रुपए बढ़कर 1121 के भाव 7300/7400 रुपए  एवं 1509 के 7200/7300 रुपए बोलने लगे। गेहूं में भी पांच/दस रुपए की बढ़त लिये व्यापार होने की खबर थी, क्योंकि 1950 रुपए का एक्स गोदाम हरियाणा से पड़ता महंगा हो गया है।