निकिल-टिन-कॉपर-जस्ता गिरकर उछले

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में नीचे वाले भाव पर लगातार सटोरियों की लिवाली से सप्ताहांत में निकिल, टिन, कॉपर, जस्ता सहित अधिकतर अलौह धातुओं में तेजी का रुख बना रहा, जिसके चलते यहां भी रुपये की तंगी के बावजूद बाद में बाजार निकिल के 16 रुपए एवं टिन इंगट के 13 रुपए नीचे के भाव से बढ़ गये। कॉपर, जस्ता भी 2/3 रुपये अंत में बढ़ाकर बोले गये। हालांकि अयोध्या प्रकरण से चालानी व्यापार कमजोर रहा, तथापि डॉलर महंगा होने से आयातक हाजिर माल के भाव बढ़ाकर बोल रहे थे। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में टिन की लिवाली बनी रही, जिसके चलते नीचे में टिन इंगट 16000 डॉलर प्रति टन बिकने के बाद सप्ताहांत में 16591 डॉलर पर पहुंच गया तथा डॉलर भी 71.21 रुपए का हो जाने से आयातक 8 रुपए बढ़ाकर 1410 रुपए इंडोनेशिया की टिन बोलने लगे। गौरतलब है कि मलेशिया का माल लगभग 225 रुपए प्रति किलो ऊंचा बिकने से इंडोनेशिया की कदर और बढ़ गयी है, जिससे चौतरफा औद्योगिक क्षेत्रों की मांग को देखते हुए आने वाला माल आयातक 4/5 रुपए और बढ़ाकर बोलने लगे हैं। इसके अलावा निकिल भी एलएमई में 16790 से घटकर 16085 डॉलर नीचे में बनने के बाद सप्ताहांत में  16300 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गयी ।