लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा के लिए 35 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ ही मतदान होना है। निर्धरित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 12 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था। लेकिन, तमिलनाडु के वेल्लूर में आयकर छापे में 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद मतदान रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पूर्वी त्रिपुरा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है और वहाँ तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 95 सीटों पर कुल 1596 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। करीब 15.5 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए इन सीटों पर एक लाख 80 हज़ार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा की नेता हेमा मालिनी, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कांग्रेस के राजबब्बर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तथा द्रमुक नेता कनिमोझी जैसे अनेक प्रमुख उम्मीदवार अपनी किस्मत की आजमाइश कर रहे हैं। दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38 सीटों के अलावा कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10,  उत्तर प्रदेश की 8, बिहार, ओडिशा और असम की पांच-पांच,  छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो तथा मणिपुर और पुडुचेरी (यू.टी.) की एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश की जिन आठ  सीटों पर 85 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तमिलनाडु में 38 व कर्नाटक में 14 सीटों पर होगा वहीं बिहार की किशनगंज, भागलपुर, बाँका, कटिहार और पूर्णिया सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में राजनंद गाँव, कांकेड़ और महासमन्द सीटों के लिए 9.07 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। इन तीनों सीटों पर 36 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल की जलपाईगुडी, दार्जीलिंग और रायगंज सीट के अलावा जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट के अलावा ऊधमपुर सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होंगे। मतदान  सुबह सात से शाम 5 बजे और कहीं शाम 6 बजे तक भी होगा जबकि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक और  ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। तमिलनाडु की मदुरई सीट पर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मतदान होगा।