सनी देओल कांग्रेस के लिए चुनौती नहीं : जाखड़
बटाला, 29 अप्रैल (काहलों/वनीत गोयल) : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुनील जाखड़ आज अपनी चुनाव मुहिम की शुरुआत से पहले कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, बाबा सुखदीप सिंह बेदी व सैकड़ें पार्टी वर्करों के साथ सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए करीब दो किमी का रास्ता पैदल तय करने उपरांत डेरा बाबा नानक के साथ लगती राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे, जहां वो पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए और सरबत के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर बातचीत करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि आज वो गुरु नानक पातशाह का ओट आसरा लेने व गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने करतारपुर साहिब के निर्माण कार्याें में हो रही देरी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नरिंदर मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की सोच सदा पंजाब विरोधी रही है, जिसके चलते मोदी सरकार करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए संजीदा नहीं है। भाजपा द्वारा सन्नी देओल को संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि सन्नी देओल कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि फिल्मी कलाकार पर्दीे पर लोगों का मनोरंजन तो कर सकते हैं, परंतु लोगों की समस्याओं को नहीं समझ सकते। इस अवसर पर बाबा सुखदीप सिंह बेदी, परमीत सिंह बेदी, टोनी पी.ए., महंगा राम गरीब, दविंदरपाल सिंहपाली, मनी महाजन, सर्बजीत सिंह, अशोक कुमार गोगी,हरभजन सिंह, आदि उपस्थित थे।