मदरसों को औपचारिक और मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जाएगा :मुख्तार अब्बास नकवी 


 नई दिल्ली 11 जून -केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब मदरसों को औपचारिक और मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मदरसे देशभर में बड़ी संख्या में मौजूद हैं। यह फैसला इस लिए लिया गया है ताकि मदरसों के बच्चे भी समाज के विकास में योगदान दे सकें। इस फैसले के बाद मदरसों में पढ़ने वालों बच्चों को  विज्ञान और कंप्यूटर जैसे विषयों की शिक्षा मिलेगी। इस योजना की शुरुआत अगले माह से हो जाएगी।