ब्राजील ने पेरू को हराकर जीता कोपा अमेरिका कप

रियो दि जिनेरियो, 8 जुलाई (एजैंसी) : दस खिलाड़ियों तक सिमटी ब्राजील ने कोपा अमरीका फुटबाल में पेरू को 3-1 से हराकर खिताब जीता। गैब्रियल जीसस ने दूसरा गोल दागा। इससे पहले एवर्टन ने ब्राजील को बढत दिलाई लेकिन पेरू के कप्तान पाउलो गुएरेरो ने बराबरी का गोल दागा था। सब्स्टीट्यूट रिचार्लिसन ने आखिरी मिनट में मिली पेनल्टी पर तीसरा गोल किया। कोपा अमरीका में ब्राजील की यह नौवीं और 2007 के बाद पहली जीत है। जीसस को मैच खत्म होने से 20 मिनट पहले दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा। मैनचेस्टर सिटी का यह स्ट्राइकर आंखों में आंसू लिये लौटा। उसने गुस्से में पानी की बोतल को किक लगाई और हाथ से अश्लील इशारे भी किये।