कश्मीर मसले पर ट्रंप ने मोदी और इमरान से की बातचीत 

वाशिंगटन, 20 अगस्त - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले को ‘कठिन परिस्थिति’ मानते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की है और दोनों नेताओं को तनाव को कम करने की सलाह दी है। इस संबंधी ट्वीट कर जानकारी देते ट्रंप ने कहा,''मैं अपने दो अच्छे दोस्तों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्यापार, कूटनीतिक सांझेदारी और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर मसले को लेकर पैदा हुए तनाव को कम करने को लेकर बातचीत की। दोनों नेताओं के साथ कठिन हालात को लेकर अच्छी बातचीत हुई है।'' गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा खत्म  करने और इसको दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का गठन करने के भारत सरकार के फैसले के साथ पाकिस्तान बेहद नाराज है और दोनों देशों के बीच तनाव शिखर पर है। भारत के इस फैसले का रूस समेत कई देशों ने समर्थन किया है, जब ट्रंप ने इमरान खान को इस मामले में मध्यस्थता करने की अपील की है।