अगर जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं तो जानें क्यों नहीं दे रहे? - आजाद 

नई दिल्ली, 24 अगस्त - पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल वहां के लोगों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेगा। इस दौरे को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य सभा में विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि एक तरफ तो सरकार कह रही है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं, वहीं दूसरे तरफ वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। आजाद ने सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा है कि यदि हालात सामान्य हैं तो उन्हें वहां जाने क्यों नहीं दे रहे और राजनीतिक नेताओं को नजरबंद क्यों किया गया है?