पंजाब में 155 लोगों को लगा डेंगू का डंक

संगरूर, 28 अगस्त (धीरज पशौरिया) : पंजाब में डेंगू ने इस सीज़न दौरान 155 व्यक्तियों को डंक मार कर अपनी चपेट में ले लिया। स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डा. अनु चोपड़ा ने बताया कि पंजाब में इस सीजन दौरान डेंगू मच्छर ने पिछले एक माह से डंक मारना शुरू किया हुआ है। जिला बरनाला में पंजाब में सबसे अधिक 42 व्यक्ति शुरूआती दिनों में डेंगू का शिकार हुए थे परंतु स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर घर दस्तक देकर डेंगू के लारवे को खत्म किए जाने की मुहिम को तेज किए जाने से डेंगू पर काबू पा लिया गया। इसके बाद जिले बरनाला में कोई नया मरीज सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वास्थय विभाग ने बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम शुरू की हुई है जिसके चलते अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि कहीं भी पानी जमा न होने दें, कूलरों तथा फ्रिजों की ट्रे आदि की पूरी सफाई रखें। संगरूर जहां सरकारी आंकड़ों अनुसार पिछले वर्ष 1704 व्यक्ति डेंगू के शिकार हुए थे इस बार स्थिति काबू में है। जिला नोडल अधिकारी डा. उपासना बिन्द्रा ने बताया कि पिछले वर्ष 28 अगस्त तक जिले में 60 व्यक्ति डेंगू बुखार का शिकार हुए थे परंतु इस वर्ष अब तक जिले में एक व्यक्ति डेंगू बुखार का शिकार हुआ है दूसरा व्यक्ति रहने वाला तो जिला संगरूर का है परंतु वह पी.जी.आई. में किसी बीमारी के ईलाज दौरान डेंगू मच्छर का शिकार हुआ है।