सिमरजीत और बलजिन्दर सिंह बैंस ने हज़ारों समर्थकों संग लगाया धरना
बटाला, 20 सितम्बर - (काहलों) - पिछले दिनों विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और डीसी गुरदासपुर श्री विपुल उज्जवल की आपस में बटाला पटाखा फैक्ट्री के पीड़ितों को लेकर एक बहस की वीडियो वायरल हुई थी और डीसी गुरदासपुर की तरफ से एसडीएम बटाला ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ है। बैंस ने एक जमानत अर्जी भी माननीय अदालत में लगाई थी, जो रद्द हो चुकी है। पुलिस की तरफ से चाहे सिमरजीत सिंह बैंस को अभी तक नहीं पकड़ा गया, परंतु सूत्रों के अनुसार बटाला पटाखा कांड के पीड़ितों को इंसाफ और दोषियों के खिलाफ बनती कार्यवाही करवाने के लिए आज उन्होंने अपने भाई विधायक बलजिन्दर सिंह बैंस और हज़ारों वर्करों समेत बटाला में जबरदस्त धरना लगा दिया।
#सिमरजीत
#बलजिन्दर
#समर्थकों
# धरना