शहीदों की याद में अजनाला में पुलिस द्वारा करवाई गई मैराथन दौड़

अजनाला, 20 अक्तूबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - खाड़कूवाद लहर के दौरान शहीद होने वाले पुलिस आधिकारियों और कर्मचारियों की याद में जिला अमृतसर पुलिस (देहाती) की ओर से मनाए जा रहे शहीदी दिवस के दौरान आज सब-डिवीजन स्तर पर मैराथन दौड़ करवाई गई, जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे डीएसपी अजनाला सोहन सिंह की तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) अजनाला से रवाना किया गया। इस मौके पर बोलते डीएसपी सोहन सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही आज हम बिना किसी डर और भय से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और हमें उनको कभी भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने और राज्य के लोगों की रक्षा करते शहीद हुए पुलिस आधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस विभाग हमेशा ही याद करता रहेगा। 
 

#शहीदों
# याद
#अजनाला
#पुलिस
# मैराथन दौड़