पंजाब उप-चुनाव 4 सीटों के लिए मतदान आज जनता भाग्य विधाता

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर   ( हरकवलजीत सिंह ): पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने आज रात ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में कल सुबह जिन 4 विधानसभा हलकों फगवाड़ा, दाखा, जलालाबाद और मुकेरियां में उप-चुनाव के लिए वोटें पड़ने जा रही हैं के लिए चुनाव आयोग द्वारा समूचे चुनाव प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और इन हलकों में निर्विघ्न वोटें पड़ने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं और इस मंतव्य के लिए कुल 17 आर्मड पुलिस की कंपनियां तैनात की गई है, जिनमें 7 कंपनियां केन्द्र सुरक्षा बलों की हैं। उन्होंने बताया कि सभी 4 हलकों में केन्द्र सुरक्षा बलों की भी तैनाती होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार इन चारों हलकों में दूसरे हलकों के नेताओं को बाहर कर दिया गया है और इस संबंधी किसी तरह का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इस बार फगवाड़ा हलके के सारे पोलिंग बूथों पर पड़ रही वोटों की प्रतिशत आनलाइन होगी और इसका आयोग को भी लगातार साथ ही साथ पता लग रहा होगा। उन्होंने कहा कि कुल 920 पोलिंग बूथों में से 410 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसलिए उनके लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा 7.76 लाख मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। वर्णनीय है कि कल सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोटें डालने का समय है और जो मतदाता 6 बजे तक वोट के लिए लाइन में लगे होंगे वह अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य के इन 4 उप-चुनावों के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में हैं और सबसे अधिक दाखा हलके में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि फगवाड़ा में 9, जलालाबाद में 7 और मुकेरियां में 6 उम्मीदवार इस समय मैदान में हैं तथा कांग्रेस, भाजपा-अकाली दल में कड़ा मुकाबला है।