प्याज में उछाल जारी-आलू में सुधार

नई दिल्ली, 11 नवम्बर (एजैंसी) : आवक कमज़ोर होने तथा मांग बढ़ने से आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 200/400 रुपये प्रति 40 किलो बढ़ गये। ग्राहकी निकलने से आलू व टमाटर की कीमतों में तेजी का रुख रहा। आवक की अपेक्षा मांग बढ़ने से मंडी में प्याज के भाव 200/400 रुपये बढ़कर कर्नाटक 1200/1800 रुपये, राजस्थान 1800/2200 रुपये, मध्य प्रदेश 1600/2200 रुपये तथा नासिक के भाव 2100/2400 रुपये प्रति 40 किलो के लगभग हो गये। मंडी में प्याज की आवक 100 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से आलू के भाव भी 50/100 रुपये से बढ़कर नये आलू के भाव 600/800 रुपये प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 185 गाड़ी के लगभग की रही। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से अदरक के  भाव  10 रुपये बढ़कर 50/65 रुपये प्रति किलो हो गया। टमाटर भी मांग बढ़ने से 50 रुपये बढ़कर 700/1000 रुपये प्रति कैरेट (25 किलो) हो गया। देशी फलों में केले के भाव 200 रुपये बढ़कर 1400/1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गये। पिछले दिनों में हुई बर्फबारी के कारण आवक कमजोर होने से सेब के भाव 5 रुपये बढ़कर 30/90 रुपये प्रति किलो हो गये। विदेशी फलों में भी ग्राहकी निकलने तथा आयातकों की बिकवाली घटने से मजबूती का रुख रहा।