117 आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियों की हालत में सुधार करने के लिए फंड जारी

जालन्धर, 15 नवम्बर (शिव शर्मा): केन्द्र सरकार की योजना लागू करते हुए पंजाब सरकार ने राज्य की 117 आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियों की हालत बेहतर बनाने व वहां सुविधाएं देने के लिए फंड जारी कर दिए हैं। डिस्पैंसरियों को हैल्थ एंड वैलनैस के रूप में विकसित करने के लिए हर एक डिस्पैंसरी को 3 लाख रुपए जारी किए जाएंगे। इससे पहले इन डिस्पैंसरियों बारे सूची मांगी गई थी जिनमें वहां की इमारतों को न केवल पक्का किया जाएगा बल्कि वहां योग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी ज़िलों में इस तरह की डिस्पैंसरियों की पहचान कर सूची तैयार की गई थी जिनको अब फंड जारी किए गए हैं। आयुर्वेद विभाग ने इस मामले में सभी ज़िलों के संबंधित ज़िला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए 117 सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियों को हैल्थ एंड वैलनैस केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए मुरम्मत व नवीनीकरण हेतु सारे खर्च का तखमीना तैयार कर कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। भारत सरकार आयुष मंत्रालय ने इन केन्द्रों को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है।