भारत की सबसे बड़ी किचन अप्लायन्स कंपनी टीटीके प्रेस्टीज ने 2020 के लिए अपनी योजनाओं का अनावरण किया

नई दिल्ली,  6 दिसम्बर (अ.स.): भारत के नंबर 1 किचन अप्लायन्स ब्राण्ड टी.टी.के. प्रेस्टीज ने आज 2020 के लिए अपनी योजनाओं का अनावरण किया, कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना मार्किट शेयर बढ़ाने और परिपक्व श्रेणियों जैसे प्रेशर कुकर में दो अंकों का विकास दर्ज करने की योजना बनाई है। एक प्रैस सम्मेलन के दौरान टी.टी.के. प्रेस्टीज के चेयरमैन श्री टी.टी जगन्नाथन ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, जिसके तहत ब्राण्ड अपने वितरण का विस्तार करेगा तथा किचन अप्लायन्सेज़ एवं क्लीनिंग समाधानों की एक रेंज भी लॉन्च करेगा। वर्तमान में टीटीके प्रेस्टीज प्रेशर कुकर तथा अन्य श्रेणियों जैसे कुकवेयर, गैस-स्टोव, राईस कुकर और इंडक्शन कुक-टॉप के बाज़ार में अग्रणी है।  टीटीके प्रेस्टीज ने प्रेशर कुकर की एक नई रेंज ‘स्वच्छ’ का लॉन्च भी किया, यह भारत में लॉन्च किया गया पहला ‘नो मैस’ प्रेशर कुकर है। इसका डिज़़ाइन पंजीकृत है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्कन को विभिन्न बाज़ारों में गहन अनुसंधान के बाद डिज़ाइन किया गया है, जिसमें किसी तरह का रिसाव नहीं होगा, साथ ही खाने की खुशबू और पोषक तत्व भी बरकरार रहेंगे।