डेरा बाबा नानक में टेंट सिटी के लिए जमीन देने वाले किसान भड़के, मुआवजे की मांग 

डेरा बाबा नानक, 07 दिसंबर - (कमल काहलों, अवतार सिंह रंधावा) - श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के रास्ते संबंधी संगत की रिहायश प्रबंधों के लिए गांव मान के पास किसानों से जमीन ठेके पर लेकर पंजाब सरकार द्वारा करीब 97 एकड़ में टेंट सिटी और अन्य पंडाल तैयार किये गए थे। सरकार ने किसानों के साथ इस जमीन के ठेके संबंधी 20 सितम्बर से 12 नवंबर तक बातचीत तय हुई थी। अब समय पर टेंट सिटी न उठाने के कारण आज किसानों ने एकत्रित होकर कहा कि हम इस जमीन में गेंहू की बिजाई करनी थी परन्तु टेंट न उठाने के कारण वह करीब एक महीना लेट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी को बहुत धीमी रफ्तार के साथ उठाया जा रहा है, जिस कारण गेंहू की बिजाई एक महीना और लेट हो जाएगी, परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसानों ने कहा है कि वह अपनी फसल जी बिजाई का समय निकलने के कारण यह मांग करते हैं कि या तो सरकार 20 क्विंटल गेंहू के प्रति एकड़ के हिसाब के साथ मुआवजा दे नहीं तो वह टेंट सिटी नहीं उठाने देंगे, जिसके लिए वह संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे और कील बिखरे पड़े हैं। सरकार ने जिस तरह की समतल जमीन ली थी, हमें भी उस तरह समतल जमीन वापिस दे और फालतू मलबा भी उठाया जाये।