इराक में सरकार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

 बगदाद, 8 दिसंबर (एजैंसी) : हजारों इराकी प्रदर्शनकारियों ने रविवार को राजधानी में सड़कों और चौराहों पर उतर कर सरकार का विरोध किया और कहा कि वे उन्हें डराने के लिए प्रयोग की जा रही हिंसा से डिगने वाले नहीं हैं। बगदाद में विरोध के केंद्र तहरीर चौक पर एकत्रित हुई भीड़ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। चिकित्साकर्मियों ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने तहरीर चौक के पास एक पार्किंग परिसर पर हमला किया था जहां प्रदर्शनकारी हफ्तों से डेरा डाले हुए थे। हमले के कारण बीस प्रदर्शनकारियों और चार पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी थी। विरोध कर रहे लोगों को डर था कि उनका आंदोलन रुक जाएगा लेकिन रविवार को भारी संख्या में तहरीर चौक पर लोग एकत्रित हुए।