हनीप्रीत ने डेरा प्रमुख से जेल में की मुलाकात

चंडीगढ़, 9 दिसम्बर  (राम सिंह बराड़ ): सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने सोमवार दोपहर को रोहतक जिले की सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख से मुलाकात की। हनीप्रीत व डेरा प्रमुख के बीच दो साल साढ़े तीन महीनों के बाद यह आमने-सामने की मुलाकात हुई है। पिछली और इस मुलाकात के बीच यह अंतर देखने को मिला कि आज की मुलाकात के दौरान डेरा प्रमुख की दाड़ी ज्यादातर सफेद हो चुकी थी और चेहरे पर भी पहले जैसी चमक नहीं थी। हनीप्रीत के साथ मुलाकात के समय इन दिनों डेरा सिरसा का कामकाज देख रही शोभा इंसां और डेरा प्रमुख का सहपाठी चरणजीत सिंह भी साथ था। हनीप्रीत व गुरमीत राम रहीम के बीच सोमवार शाम को दोपहर 2:50 से 3:10 तक 20 मिनट मुलाकातियों वाले कैबिन के माध्यम से मुलाकात हुई। डेरा प्रमुख शीशे के इस कैबिन के अंदर था और कैबिन में चारों तरफ लोहे की जालियां लगी हुई थीं। दोनों की बातचीत कैबिन के अंदर व बाहर रखे हुए इंटरकॉम के जरिए हुई और ज्यादातर समय हनीप्रीत व गुरमीत राम रहीम आपस में बात करते रहे और बातचीत के दौरान बेहद भावुक नज़र आए। इस दौरान शोभा इंसां और चरनजीत सिंह ने बहुत थोड़े समय के लिए बातचीत की। वैसे गुरमीत राम रहीम का परिवार सोमवार या गुरुवार को डेरा प्रमुख से मुलाकात करने के लिए आया करता है। वर्णमाला क्रम के अनुसार डेरा प्रमुख से मुलाकात के लिए सोमवार या गुरुवार समय तय है और परिवार सिर्फ एक दिन ही हफ्ते में मुलाकात कर सकता है। आज क्योंकि हनीप्रीत ने डेरा प्रमुख से मुलाकात के लिए जाना था और यह बात डेरा प्रमुख के परिजन जानते थे, इसलिए वे मुलाकात के लिए सुनारिया जेल नहीं आए। हनीप्रीत, शोभा और चरनजीत की मुलाकात के बाद डेरा प्रमुख से उनके वकील हरीश छाबड़ा और संदीप कामरा ने भी रोहतक जेल में ही मुलाकात की और डेरा प्रमुख के खिलाफ चल रहे विभिन्न मामलों के बारे में सलाह-मश्विरा किया।  डेरा प्रमुख से मुलाकात के लिए हनीप्रीत सफेद रंग की कार पर रोहतक गई थी और इससे पहले वह 12 नवम्बर को शाह मस्ताना के जन्मदिन पर डेरे में आयोजित कार्यक्रम में भी सार्वजनिक तौर पर नजर आई थी। हनीप्रीत को पिछले महीने 7 नवम्बर को जमानत मिली थी। हनीप्रीत की डेरा प्रमुख से मुलाकात के बाद सिरसा डेरे की गतिविधियों में तेजी आने के आसार नजर आने लगे हैं। आज रोहतक में डेरा प्रमुख व हनीप्रीत के बीच हुई मुलाकात को इसी कड़ी में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।