पाकिस्तान : पंजाब सरकार ने खारिज की शरीफ की मैडीकल रिपोर्ट

करांची, 19 जनवरी (एजैंसी) : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की मैडीकल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह रिपोर्ट लंदन के उनके जनरल फिजिशयन ने नहीं बल्कि एक निजी डॉक्टर ने तैयार की है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार, मैडीकल रिपोर्ट में शरीफ की ब्लड प्लेटलेट्स काउंट से संबंधित इलाज का विवरण नहीं है। सात साल की जेल की सजा पा चुके पूर्व प्रधानमंत्री की ज़मानत मंजूर किए जाने के बाद उन्हें उनके प्लेटलेट काउंट में लगातार गिरावट होने के कारण इलाज के लिए विदेश जाने की भी अनुमति दी गई थी। सूत्रों का दावा है कि शरीफ ने उस डॉक्टर द्वारा तैयार की गई मैडीकल रिपोर्ट भेजी है, जिससे उन्होंने लंदन में अपना चेकअप भी नहीं कराया था।