दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

नई दिल्ली, 22 जनवरी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ और पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के साथ हुए मतभेद के चलते कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने एक बार फिर बड़ी ज़िम्मेवारी सौंपी है परंतु यह बात अभी साफ नहीं हुई है कि यह ज़िम्मेवारी मिलने के बाद सिद्धू दिल्ली में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे या नहीं। वर्णनीय है कि पंजाब में पिछले वर्ष चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के दौरान भी पार्टी ने उनको स्टार प्रचारक बनाया था परंतु वह किसी भी सीट पर प्रचार करने नहीं थे पहुंचे। असल में पिछले वर्ष जुलाई में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की राजनीति से दूरी बना ली थी जो अभी तक जारी है। यहां तक की वह विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो रहे। इस दौरान सिद्धू को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगातार जारी है। कांग्रेस द्वारा उनको राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी ज़िम्मेवारी सौंपने की चर्चा तो पहले से ही चल रही है, वहीं पंजाब भाजपा के कई नेता यह दावा कर रहे हैं कि सिद्धू उनके संपर्क में हैं। दूसरी ओर इस बात की भी अटकलें जारी है कि आते विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू आम आदमी पार्टी से भी जुड़ सकते हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आज़ाद, शशि थरूर,पी.सी. चाको, सुभाष चोपड़ा, अशोक गहलोत मध्य, कमल नाथ, भुपेश बघेल, वी. नारायणसामी, अजय माकन, जे. अग्रवाल, मीरा कुमार, कपिल सिब्बल, राज बब्बर, हरीश रावत, भुपिंदर सिंह हुड्डा, जोति राय, दित्तिय सिंधिया, सचिन पायलट,  शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी श्रमिष्ठा मुखर्जी, कीर्ति आज़ाद, रणदीप सिंह, सुरजेवाला, सुष्मिता देव और कुलजीत सिंह नागरा के नाम भी शामिल हैं।