मेले के दौरान 'भजना अमली' की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

फाजिल्का, 29 जनवरी - (प्रदीप कुमार) - पंजाब के कॉमेडी कलाकार गुरदीप ढिल्लों उर्फ 'भजना अमली' की फाजिल्का जिले के गांव चक्क पक्खी में एक मेले के दौरान अचानक तबीयत खराब होने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेले के दौरान वह गांव चक्क पक्खी में कॉमेडियन के तौर पर शिरकत करने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको जलालाबाद के एक अस्पताल में भर्ती  करवाया गया, जहां बताया जा रहा है कि उनको अधरंग की शिकायत है और जल्द ही उनको लुधियाना में इलाज के लिए रैफर कर दिया जायेगा। 
 

#मेले
# 'भजना अमली'
# बिगड़ी
#तबीयत
# अस्पताल
# भर्ती