कैप्टन द्वारा अमनदीप को बहादुरी पुरस्कार व निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान 

संगरूर/चंडीगढ़, 17 फरवरी (सत्यम्): पंजाब सरकार लौंगोवाल में स्कूल वैन के साथ घटी दर्दनाक हादसे में बहादुरी पर साहस दिखा कर चार बच्चों को बचाने वाली नौंवी कक्षा की छात्रा अमनदीप कौर को सम्मानित करेगी। यह ऐलान कर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस लड़की को आजादी दिवस मौके बहादुरी पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा और राज्य सरकार इसकी पढ़ाई का सारा खर्चा भी उठाएगी। अमनदीप कौर जो अपने पिता सतनाम सिंह और कांगे्रसी नेता दामन थिंद बाजवा के साथ आज शाम मुख्यमंत्री को उनकी सरकारी रिहायश में मिली, उन्होंने मुख्य मंत्री को शुक्रवार को घटे इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया और यह भी बताया कि कैसे वह स्कूल वैन में चार स्कूली बच्चों को बचाने में सफल रही। मुख्य मंत्री ने इस मौके पीड़ित परिवार के रिश्तेदार कुलदीप सिंह बाजवा से भी दुखा सांझा किया।