सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर इस राज्य में लगेगा 500 रुपये जुर्माना

अहमदाबाद,15 मार्च - कोरोना वायरस के मद्देनजर गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने बताया कि अगर कोई सर्वजनिक जगह पर थूकते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 से 29 मार्च तक राज्य भर के सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी आ सकते हैं।