कर्फ्यू के दौरान फाजिल्का जिला प्रशासन 29 हजार लोगों को मुहैया करवा रहा खाना - डीसी

फाजिल्का, 05 अप्रैल - (प्रदीप कुमार) - कोरोना वायरस को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान फाजिल्का जिला प्रशासन हर रोज़ करीब 29 हजार लोगों तक समाजसेवी संस्थायों के सहयोग के साथ खाना मुहैया करवा रहा है। इसके इलावा पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए सामान को जरूरतमंदों में बांटा जा रहा है। यह जानकारी फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान लोगों की रोज़मर्रा की वस्तुओं को प्रशासन उनके घर तक पहुंचा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहिगुरू की कृपा के साथ फाजिल्का जिले में एक भी कोरोनावायरस के साथ पीड़ित व्यक्ति सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल को लेकर फाजिल्का जिला प्रशासन द्वारा जिले की मंडियों में इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं और प्रदेश सरकार के आदेशों पर किसानों की गेहूं की फसल की खरीद की जायेगी। किसानों की फसलों पर बोनस दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में इस तरह की बातें सामने आईं हैं कि पंजाब के पड़ोसी राज्य में इस मुद्दे पर सरकारें विचार कर रही हैं, परन्तु उनके पास इस तरह का कोई भी आदेश पंजाब सरकार से लिखती रूप में प्राप्त नहीं हुआ है।