पाक ने खोली अफगानिस्तान के साथ लगती सीमा

अमृतसर, 6 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): कोरोना के फैलने को रोकने के लिए पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर नागरिकों के आने-जाने पर लगाई पाबंदी 4 दिनों के लिए हटा दी गई है। तालाबंदी के कारण पाकिस्तान में फंसे अफगान नागरिकों को वापस भेजने के लिए आज से 9 अप्रैल तक सीमा को खोला जा रहा है। कुछ सप्ताह पहले कोरोना संकट के मद्देनज़र सीमाओं को बंद किया गया था। पाक ने कहा कि वह आज से अगले 4 दिनों तक तोरखम व चमन सीमा को खोल रहा है ताकि सीमा बंद होने के कारण देश में फंसे अफगान नागरिक अपने देश लौट सकें।