किसानों के हक में उतरे सिद्धू, बोले - अस्तित्व पर हमला बर्दाश्त नहीं, इंकलाब जिंदाबाद 

जालंधर, 18 सितम्बर - खेती बिलों के विरुद्ध पंजाब और हरियाणा में किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने साल भर के लम्बे समय के बाद ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर जंग छेड़ी है। सिद्धू ने पंजाबी में ट्विट करके कहा,''किसान पंजाब की रूह, शरीर के घाव भर जाते हैं परन्तु आत्मा पर वार, हमारे अस्तित्व पर हमला बर्दाश्त नहीं। जंग की तूती बोलती है - इंकलाब जिंदाबाद , पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी किसानों के साथ। ''एक और ट्विट हिंदी में करके सिद्धू ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,''सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रही, धुल उनके चेहरे पर थी, आईना साफ करती रही।''