बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिन्ता का विषय

देश में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़कर किसी बड़ी मुसीबत का रूप धारण कर रही है। इन्हें टाला जा सकना संभव है। इसके लिए योजनाबद्ध एहतियात व जागरूकता अत्यावश्यक है। सर्दी के मौसम में समूचा उत्तर भारत घने कोहरे व धुन्ध की चादर में लिपट जाता है। दृश्यता कम हो जाती है। तब सड़क मार्ग पर निकलना मुश्किल हो जाता है। यह बेहद चिंतनीय विषय है कि प्रत्येक वर्ष जान-माल का यह नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सामान्य समय भी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, पर धुंध व कोहरे में दुर्घटनाएं  बढ़ जाती हैं। यह एक गंभीरतम विषय है सरकार व समाज को इन समस्याओं के प्रति गंभीरता से विचार-विमर्श करना चाहिए ताकि अनमोल ज़िन्दगियों को बचाया जा सके।