पर्यावरण की आपको कितनी परवाह है ?

1.भूटान के लोग अपने देश के घने जंगलों, सघन हरियाली और पारिस्थितिकी की विविधता को अपना जीडीपी समझते हैं। आप क्या कहेंगी, वे सही करते हैं-
क- जी हां, वे बिल्कुल सही कहते हैं।
ख- सब पाखंड है बिना पैसे न सेहत अच्छी रहती है न पर्यावरण।
ग- पता नहीं।
2. आप हर दिन सुबह अपने घर की फ र्श की सफ ाई करती हैं-
क- वाटर प्यूरीफायर के उस पानी से जो पानी को साफ करते हुए, गंदे पानी के रूप में इकट्ठा हो जाता है।
ख- पीने वाले पानी से ताकि फ र्श में किसी तरह इंफेक्शन न लगे।
ग- जो उपलब्ध हुआ।
3. रोज सुबह जब आप पार्क जाती हैं, तो वहां रंग-बिरंगे खूबसूरत फ ूलों को देखकर आपका मन करता है-
क- काफ ी ज्यादा फूल तोड़ लें ताकि अच्छे से पूजा हो सके।
ख- कुछ फ ूल तोड़ लें ताकि घर को ताजे फू लों से सजा सकें।
ग- बिल्कुल फू  ल न तोड़ें ताकि पर्यावरण भी बचे और खूबसूरती की उम्र लंबी हो।
4. घर के बच्चों को आप हमेशा यह सीख देती हैं कि घर में अनावश्यक जल रहीं लाइटों को वे तुरंत बुझा दें। आप ऐसा इसलिए करती हैं ताकि-
क- बिजली के बिल को काबू में रखा जा सके।
ख- बच्चों को भी पता चले कि बिजली की फि जूलखर्ची नहीं होनी चाहिए।
ग- लाइट पॉल्यूशन जैसे पर्यावरण नुकसान से बचा जा सके।
5. आपके मुताबिक पेड़ पौधे इसलिए अनमोल हैं, क्योंकि-
क- वे हमें फ ल, फू ल और पत्ते देते हैं।
ख- वे हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।
ग- वे हमें धूप से बचाने के लिए छांह देते हैं।
निष्कर्ष- अगर आपने यहां मौजूद हर सवाल को ध्यान से पढ़ा है और फि र दिये गये तीन वैकल्पिक उत्तरों में से उसी उत्तर को अपने उत्तर के रूप में मार्क किया है, जिससे आप पूरी तरह से सहमत हैं, तो अब यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि आप अपने इर्दगिर्द के पर्यावरण की कितनी परवाह करती हैं।
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 या इससे कुछ कम हैं तो आपको पर्यावरण की जानकारी भी है और थोड़ी बहुत फिक्र भी है। लेकिन पर्यावरण को हर हाल में बचाने का आपमें जुनून नहीं हैं।
ख- यदि आपके हासिल अंक 10 या 10 से कम हैं तो पर्यावरण का आपने नाम जरूर सुना है, मगर इससे आपका कोई सरोकार नहीं पता चलता। बेहतर है पर्यावरण के बारे में जानें।
ग- यदि आपके हासिल अंक 15 से ज्यादा हैं तो आपको बधाई। आप सच में न केवल पर्यावरण के महत्व को समझती हैं बल्कि उसे बेहतर बनाने में अपना पूरा योगदान देती हैं।

-इमेज रिफ्लेक्शन सैंटर