दिल्ली कैबिनेट ने दी 1950 बसें खरीदने की मंजूरी - केजरीवाल
नई दिल्ली, 29 जून - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "बसों की खरीद शुरू हो गई है खासकर इलेक्ट्रिक और एयर कंडीशन बस खरीदी जा रही हैं। आज हमारी कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 1950 बस खरीदने की मंजूरी दी गई है। ये बसें अगस्त सितंबर तक आनी शुरू हो जाएंगी और अगले साल सितंबर तक ये सभी बसें आ जाएंगी।"
#दिल्ली कैबिनेट
# बसें खरीदने
# मंजूरी
# केजरीवाल