यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल धन्यवाद करती हूं - शैली ओबरॉय
नई दिल्ली, 22 फरवरी - दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल और उप CM मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करती हूं। CM ने जो दस गारंटी दी थी उस पर हम काम करेंगे और 2-3 दिनों में हम कूड़े के पहाड़ों का दौरा करेंगे। हमारे पार्षदों ने शपद लेने से पहले ही काम शुरू कर दिया था।
#यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल धन्यवाद करती हूं - शैली ओबरॉय