चारधामों पर यात्रियों को लेकर फैसला आज मुमकिन


नई दिल्ली, 28 मार्च - धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन में छूट और तीर्थयात्रियों को ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लेकर अंतिम फैसला अब मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है। सोमवार को चार धाम तीर्थ पुरोहितों और होटल व्यवसायियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इसके बाद चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या समेत दूसरे मुद्दों को लेकर धामी ने मंगलवार को हाई पावर कमिटी की बैठक बुलाई है।