पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पहली तस्वीर आई सामने
अजनाला, 10 अप्रैल (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के बेहद करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह, जिसे पुलिस ने आज अमृतसर जिले के कत्थूनंगल कस्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के समय की तस्वीर सामने आई है डीएसपी अजनाला संजीव कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी पप्पलप्रीत सिंह को हिरासत में ले कर जा रहे हैं।
#पप्पलप्रीत सिंह
# गिरफ्तारी
# तस्वीर