सेंसेक्स में 0.87 फीसदी ताक निफ्टी में 0.86 फीसदी की तेज़ी

मुंबई, 2 जून (एजेंसी): बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए, जिसमें कच्चे तेल की कीमतों में कमी और डॉलर के खिलाफ रुपये में आई मजबूती का प्रमुख योगदान रहा। वहीं, वैश्विक बाजारों में इटली की राजनीतिक स्थिति व वैश्विक व्यापार युद्ध के ताजा खतरे के कारण उतार-चढ़ाव देखा गया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 302.39 अंकों या 0.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35,227.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 91.05 अंकों या 0.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,696.20 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक में 51.90 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 15,852.51 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 172.47 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 16,978.96 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट हुई। इस दिन सेंसेक्स 240.61 अंकों या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 35,165.48 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 83.50 अंकों या 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 10,688.65 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार में उतारचढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स 216.24 अंकों या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 34,949.24 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 55.35 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 10,633.30 पर बंद हुआ। बुधवार को भी शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। इस दिन सेंसेक्स 43.13 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 34,906.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18.95 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 416.27 अंकों या 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 35,322.38 पर बंद हुआ और निफ्टी 121.80 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,736.15 पर बंद हुआ। शुक्रवार को जारी विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़ों में गिरावट की जानकारी सामने आने के बाद सेंसेक्स 95.12 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 35,227.26 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 39.95 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,696.20 पर बंद हुआ।