एनआईए का खुलासा - हाफिज सईद के पैसों से हरियाणा में बनी मस्जिद 

चंडीगढ़,15 अक्तूबर - हरियाणा के पलवल जिले में बनी एक मस्जिद के निर्माण को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में यह बात सामने आई है कि इस मस्जिद के निर्माण के लिए हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा से पैसे लिए गए हैं। एनआईए की जांच के बाद यह मस्जिद सुरक्षा एजेंसियों के जांच के घेरे में आ गई है। 'खुलाफा-ए-रशीदीन' नामी यह मस्जिद पलवल के जिले के उत्तरा गांव में बनी हुई है। आधिकारियों ने इससे पहले टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली में इस मस्जिद के इमाम मुहम्मद सलमान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक सलमान जब दुबई में था, तो उस समय वह लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े लोगों के संपर्क में आया। सलमान को 70 लाख रुपए की रकम दुबई में बसे पाकिस्तानी नागरिक कामरान से मिली। माना जा रहा है कि कामरान लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और भारत में आतंकी सरगर्मियों के लिए पैसे मुहैया करवाता है।