राम मंदिर मामला : बार-बार तारीख बढ़ने के पीछे कांग्रेस का हाथ - विनय कटियार

लखनऊ, 29 अक्टूबर - सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद की सुनवाई टाले जाने के बाद राजनैतिक प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं। वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने सुनवाई टाले जाने पर कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अगर बार-बार तारीख बढ़ा रही है, तो इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। कांग्रेस नहीं चाहती है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस मामले में कोई फैसला आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण का दबाव है, इसलिए नई-नई तारीखें मिल रही हैं। बता दें कि मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई और फैसला जल्दी नहीं हो सकता।