बसंत पंचमी के दिन कुंभ मेले का तीसरा और आखिरी शाही स्नान आज 

प्रयागराज, 10 फरवरी - बसंत पंचमी को पड़ने वाले कुंभ मेले के तीसरे और आखिरी शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आज प्रयागराज में जुट रही है। त्रिवेणी संगम के इलावा अन्य पवित्र नदियों में आज तड़के से ही श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। बसंत पंचमी के दिन संगम में स्नान का विशेष महत्व है। योगी सरकार ने आस्था के इस महापर्व पर जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरकार का अनुमान है कि आखिरी शाही स्नान के मौके पर करीब 3 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। 

#बसंत पंचमी
# कुंभ
# शाही स्नान