अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने परिवार सहित किया ताजमहल का दीदार

आगरा, 17 फरवरी (भाषा) : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ अर्जेंटीनाई प्रतिनिधिमंडल भी था। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक अंकित नामदेव ने बताया कि अतिविशिष्ट अतिथि के यहां होने की वजह से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए 3 घंटे बंद रहा। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री विशेष वायुयान से खेरिया हवाई अड्डे पर आये। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहज पूर्वी गेट तक आम रास्ता भी आम जनता के लिए बंद रखा गया। उन्होंने कहा कि मैक्री ने सुबह ताजमहल निहारा। उन्होंने डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।  इस दौरान ताजमहल बंद रहने के कारण पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की भारी भीड़ थी।