संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव

नई दिल्ली, 28 फरवरी - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि पुलवामा हमला करने वाला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही मसूद अजहर के खिलाफ हथियार बैन, वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लगाए और उसकी संपत्तियों को जब्‍त करे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शाहदत का बदला लेने के लिए भारत पाकिस्तान पर नहीं विदेशों में भी दवाब बनाने में कामयाब हो रहा है। 

#संयुक्त राष्ट्र परिषद
#जैश-ए-मोहम्मद
#ब्लैक लिस्ट
# प्रस्ताव